Naag Khola Waterfall, Bilaspur

बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाला यह जलप्रपात, नाग खोला जलाशय के अंतर्गत आता है, जो कि अचानकमार का हिस्सा है, और यहां 3 जलप्रपात की मौजूदगी की पुष्टि हुई, जिसमें मे से ये मैदानी भाग वाला है, और बाकी के दो जलप्रपात के लिए आपको थोड़ी चढ़ाई करनी होगी, जो कि इनसे और बड़े हैं,

यह जलप्रपात बिलासपुर से लगभग 52 km पर है, यहां पहुचने के लिए आपको बिलासपुर से कोटा होते हुए बेलगहना मार्ग पर औरापानी या नाग खोला जलाशय पूछने से लोग बता देंगे, मेन रोड से ये जलाशय लगभग 16km अंदर है बरसात की वजह से सड़के चुनौतियों से भरी हुई है, तो हिम्मत के साथ जाए, और छोटे चक्के वाले वाहन मे जाने से बचे,

यह जलाशय का शिलान्यास 16 फरवरी 2017 मे हुआ था।

Photo Gallery