PLOT

joharcg.com बिलासपुर। शहर में चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ नगर निगम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध प्लाट में बनाए गए सड़क, नाली और बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया है। निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत अवैध कालोनी निर्माण और प्लाटिंग का कार्य मोपका, बहतराई, बिजौर में किया जा रहा था। सुनील कुमार सोनकर के द्वारा ग्राम बहतराई स्थित भूमि खसरा क्र.180/1 क्षेत्रफल 0.2646 हेक्टेयर को 05 टुकड़ो में विभक्त कर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी।

अवैध प्लाटिंग के उद्देश्य से बनाई गई कच्ची सड़क, सीसी नाली को नगर निगम द्वारा उखाडा गया।
सुनील सोनकर द्वारा ग्राम बहतराई की भूमि खसरा क्र.180/1 को बिक्री किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार मुकेश देवांगन, नायब तहसीलदार, सिद्दि गबेल, भवन अधिकारी सुरेश शर्मा, जोन आयुक्त प्रवीण शर्मा, उपअभि. प्रीति कंवर, जुगल किशोर सिंह, अतिक्रमण प्रभारी-कर्मचारी, जोन क्र.07 के कर्मचारी एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।