रेवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र ढोलिया, बेमेतरा के डॉ. एस.एस. टुटेजा, निदेशक फार्म विस्तार, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा परिभ्रमण किया गया। डॉ. टुटेजा द्वारा कृषि महाविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न इकाइयों एवं कार्यों का पुरा जायजा लिया गया। उन्होने ब्रीडर सीड प्रोग्राम के तहत सोयाबीन फसल का बारिकी से अवलोकन किया एवं फसलोत्पादन संबंधी सुझाव साझा किये। कृषि महाविद्यालय की नर्सरी युनिट में वर्तमान में टमाटर, मिर्च, एवं गोभी की उच्च गुणवत्ता युक्त नर्सरी तैयार कर रही है। जिसमें टमाटर के 50,000 मिर्च के 10,000 एवं गोभी के 10,000 पौधे तैयार किये गये हैं जो कि महाविद्यालय में बहुत ही कम किमत पर किसानों के लिए उपलब्ध रहेंगे। डॉ. टुटेजा द्वारा नर्सरी युनिट और कचरा से धन प्रोजेक्ट के अंतर्गत अलसी कपड़ा युनिट का भी निरिक्षण किया गया। उन्होंने प्रत्येक युनिट की कड़ी मेहनत एवं कार्यकुशलता की सराहना की। फार्म में कृषि कार्यों के अलावा डॉ. टुटेजा द्वारा महाविद्यालय के विभिन्न क्रियाकलापों, स्मार्ट क्लास, प्रायोगिक कक्षा, छात्रावास एवं छात्र-छात्राओं की विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया। यह परिभ्रमण कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डॉ. संदीप भंडारकर के नेतृत्व में संचालित किया गया इसमें कृषि महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता डॉ. के.पी. वर्मा के अलावा डॉ. टी.डी. साहू, डॉ. यू.के धु्रव, श्रीमती कुंती बंजारे, डॉ. साक्षी बजाज, श्री राजेश कुमार बर्मन सम्मिलित हुऐ।