Siddheshwar Mandir
Siddheshwar Mandir सिद्धेश्वर मंदिर छत्तीसगढ़ राज्य के बलौदाबाजार जिले में बलौदाबाजार से रायपुर रोड पर 25 कि॰मी॰ दूर स्थित पलारी ग्राम में बालसमुंद तालाब के तटबंध पर यह शिव मंदिर स्थित है। इस मंदिर का निर्माण लगभग 7-8 वीं शती ईस्वी में हुआ था। ईंट निर्मित यह मंदिर पश्चिमाभिमुखी है। मंदिर की द्वार शाखा पर नदी देवी गंगा एवं यमुना त्रिभंगमुद्रा में प्रदर्शित हुई हैं। द्वार के सिरदल पर त्रिदेवों का अंकन है। प्रवेश द्वार स्थित सिरदल पर शिव विवाह का दृश्य सुन्दर ढंग से उकेरा गया है एवं द्वार शाखा पर अष्ट दिक्पालों का अंकन है। गर्भगृह में सिध्देश्वर नामक शिवलिंग प्रतिष्ठापित है। इस मंदिर का शिखर भाग कीर्तिमुख, गजमुख एवं व्याल की आकृतियों से अलंकृत है जो चैत्य गवाक्ष के भीतर निर्मित हैं। विद्यमान छत्तीसगढ़ के ईंट निर्मित मंदिरों का यह उत्तम नमूना है। यह स्मारक छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा संरक्षित है।
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
निकटम हवाईअड्डा रायपुर में है ।
ट्रेन द्वारा
यहॉ के निकट भाटापारा, रायपुर एवं भाटापारा रेल्वे स्टेशन हैं ।
सड़क के द्वारा
बलौदाबाजार शहर, रायपुर, बिलासपुर, भाटापारा, कसडोल, महासमुंद आदि शहरों से सड़क मार्ग से जुड़ा है ।
Photo Gallery
Siddheshwar Baloda Bazar, temple Siddheshwar Baloda Bazar, temple Siddheshwar Baloda Bazar, temple Baloda Bazar, temple Siddheshwar Mandir Siddheshwar Mandir