Ganga Sagar Lake Balod
Ganga Sagar Lake Balod गंगा सागर – बालोद शहर के ह्रदय स्थल में स्थित गंगा सागर तालाब, कुछ वर्षों से काफी दयनीय स्थिति में था, जिसे हाल ही में नगरीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियो के सह्योग से तालाब में आने वाले गंदे नाली के पानी के लिए अलग से नाली निर्माण, तालाब की सफाई एवं आसपास गार्डन का कायाकल्प किया गया है। यहाँ प्रतिदिन अब सभी वर्ग के लोग सुबह व् शाम को टहलने, मनोरंजन व् आत्मिक शांति प्राप्त करने आते हैं।