Arjun Rath Dallirajhara
Arjun Rath Dallirajhara अर्जुन रथ दल्लीराजहरा – बालोद जिले के सबसे बड़े नगर दल्लीराजहरा, जो की लौह नगरी के नाम से विख्यात है। यहाँ कालीबाड़ी पहाड़ी में कला का अद्भुत नजारा लोहे के सामग्रियों से बना अर्जुन रथ देखने को मिलता है, जिसमे दो घोड़े भी बने हुए हैं, रथ की लंबाई 80 फीट, ऊंचाई 61 फीट और चौड़ाई 21 फीट है। इसका निर्माण भिलाई स्टील प्लांट के सह्ययोग और कला के महारथी श्री अंकुश कुमार देवांगन के द्वारा लगभग ढाई साल में किया गया। यह रथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज है। यह जगह पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है खासकर यहां सूर्यास्त देखना मन को काफी शांति प्रदान करता है।