रायपुर । भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर निगम क्षेत्र रायपुर के अंतर्गत देवेन्द्र नगर, सेक्टर वन , थाना देवेन्द्र नगर के अंतर्गत एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट जोन की परिसीमाएं इस प्रकार हैं-

  • उत्तर में – सुनील जैन का मकान
  • दक्षिण में – कमलेश वरु का मकान
  • पूर्व में – तारकेश्वर वर्मा का मकान
    -पश्चिम में -मनीषा शाहा का मकान
    कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत निम्न कार्यवाही की जाएगी-

sources