रायपुर/नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 34,956 नए मामले सामने आए हैं और 687 लोगों की मौत हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 10,03,832 हो गई है, जिसमें 3,42,473 सक्रिय मामले है और 6,35,757 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक कोरोना से 25,602 लोगों की मौत हो चुकी है।


वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 2 लाख 25 हजार 913 व्यक्तियों का सैम्पल परीक्षण किया गया है, जिसमें से 4 हजार 754 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से अब तक 3 हजार 451 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। वहीँ एक 66 वर्षीय कोरोना पीड़ित मरीज की मौत डॉ भीमराव आंबेडकर असपताल में हुई थी। स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 1 हज़ार 282 मरीजों का उपचार जारी है। वहीं गुरुवार शाम तक 127 मरीज डिस्चार्ज हुए है और छत्तीसगढ़ में अब तक 21 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है।

sources