रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत रायपुर जिले में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। बुधवार को 71 नए मरीज की पहचान की गई है। जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों को संख्या 912 हो गई है, जिसमें एक्टिव मरीजों को संख्या 498 है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मांठ खरोरा स्थिति आईटीबीपी कैंप में सबसे ज्यादा 10 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा राजधानी के गुढ़ियारी, हीरापुर, डूमर तालाब, कबीर नगर, धरसींवा, प्रोफेसर कॉलोनी, बिरगांव, डंगनिया, सड्डू, खमतराई, देवेंद्र नगर, राजा तालाब, माना कैंप, लोधीपारा, शक्ति नगर, भाठागांव, बांसटाल, बोरिया खुर्द में मिले हैं। वहीं जिले के तिल्दा शहर व अभनपुर में मिले हैं।
आज आईटीबीपी के जवान, गृहिणी, छात्र, कैशियर, गर्भवती महिला, फैक्ट्री कर्मचारी, पास्टर व वार्डन कोरोना की चपेट में आए हैं। सभी की अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी है। रायपुर जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों को संख्या 912 हो गई है, जिसमें एक्टिव मरीजों को संख्या 498 है। कोरोना से अब तक जिले में 4 लोगो की मौत हो चुकी है।