रायपुर । छत्तीसगढ़ साल बीज का संग्रहण करने वाला देश का अग्रणी राज्य बन गया है। इसका निर्धारित लक्ष्य 2 लाख क्विंटल का तीन चौथाई से अधिक यानी एक लाख 60 हजार 290 क्विंटल साल बीज का संग्रहण हो चुका है। वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने लघु वनोपजों के संग्राहकों को राशि के भुगतान में कतई विलंब न हो, इसका विशेष ध्यान रखने के लिए सख्त निर्देश दिए है।


वन मंत्री ने जानकारी दी कि राज्य में माह जून के प्रथम सप्ताह से शुरूआत हुए साल बीज के संग्रहण ने विशेष जोर पकड़ा और अब तक संग्रहित सभी लघु वनोपजों में से साल बीज का संग्रहण सर्वोच्च स्थान पर जा पहुंचा है। इस संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक और प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ संजय शुक्ला ने बताया कि राज्य में चालू सीजन के दौरान अब तक 73 करोड़ 53 लाख रूपए की राशि के 2 लाख 84 हजार 182 क्विंटल लघु वनोपजों का संग्रहण किया गया है, जिनमें से सबसे अधिक 32 करोड़ 6 लाख रूपए राशि के एक लाख 60 हजार 290 क्विंटल साल बीज का संग्रहण हुआ है। साल बीज का न्यूनतम समर्थन मूल्य 20 रूपए प्रति किलोग्राम निर्धारित है।

sources