रायपुर – छत्तीसगढ़ में लगातार हाथियों की मौत का सिलसिला चल रहा है। इधर एक बड़ी बात ये सामने आ रही है की एक हाथी मौत संक्रमण की वजह से मौत होने की खबर आई हैं। सरगुजा संभाग में 48 घंटे के भीतर ही लगातार दो हाथियों की संदिग्ध मौत के बाद बलरामपुर वनमंडल के राजपुर वन परिक्षेत्र के जंगल में तीसरे हाथी का शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद विभाग ने तीसरी हथिनी की पोस्टमार्टम की। इसकी प्रारंभिक रिपोर्ट आ गई है. इसमें मौत का कारण संक्रमण को बताया गया है. यह जानकारी वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने दी है।
बताया जा रहा है कि सभी हाथियों की मौत संदिग्ध अवस्था में हुई है। वहां मिला हाथी का शव चार पांच दिन पुराना था। जिससे दुर्गंध आ रही थी, शव सड़ गया थी। इसकी जानकारी विभाग को ग्रामीण के माध्यम से चली।

sources