रायपुर – सिविल लाइंस थाने में फर्जी दस्तावेज के सहारे लोन लेने का मामला सामने आया है। आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया है। पुलिए के बताए अनुसार भटिया नर्सिंग के होम के पास स्थित कंपनी में नरेंद्र कुमार बरनाला मैनेजर के पद पर पदस्थ है।
हाउसिंग बोर्ड सोसायटी देवपुरी निवासी दीपक तिवारी नाम के व्यक्ति ने कुम्हारी स्थित पावरग्रिड में इंजीनियर होना बताया। उक्त व्यक्ति ने पावरग्रिड में नौकरी होना बताया और प्राप्त वेतन के आधार पर 12 लाख 35 हजार का लोन ले लिया। उक्त लोन की राशि का हर माह 24 हजार रुपए लौटाना था। इतना ही नहीं, दीपक तिवारी ने कंपनी में अपना आधार कार्ड, पर्ची और पेन नंबर जमा किया था। जिसके आधार पर उसे बजाज फाइनेंस से लोन मिला। पहले किस्त की राशि जमा ही नहीं की गई। इसके बाद उससे संपर्क किया गया। फिर दस्तावेजों की जांच करते हुए कंपनी से बातचीत की गई। इस दौरान पता चला कि उसने फर्जी दस्तावेजों के सहारे लोन लिया है। मामले में अपराध कायम कर लिया गया है।