रायपुर – राजधानी में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से चोरी का सामान जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार मेल्विन अलोष्यिस ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह टाटीबंध चर्च के पास रायपुर में रहता है और उसका मुजगहन डोमा रोड में 2.5 एकड का प्लाट है। जिसमे फार्म हाउस घर भी बना है। प्लाट बसंत को धान उगाने के लिये दे रखा है। हर हफ्ते अपने फार्म हाउस को देखने आता है। 17 अगस्त 2019 के शाम को अपने फार्म हाउस को देखने गया था। 20 अगस्त के शाम 6 बजे मुजगहन डोमा रोड स्थित अपने फार्म हाउस देखने गया तो फार्म हाउस खोल कर अंदर गया तो घर के किचन में रखे फ्रीज, गैस चुल्हा एवं कमरा में रखे तीन कैमरा फोटो ग्राफी वाला, 1 विडियो ग्राफी कैमरा जेवीसी कंपनी का, एक दुरबीन, 1 ड्रील मशीन, 1 मशीन लकडी काटने वाला, 1 मशीन लकडी घिसने वाला, 1 रूपये की नोट 1000 को कोई अज्ञात चोर छत के दरवाजे का कुंदा तोडकर अंदर घुसकर उक्त समान को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 334/19 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लिया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पंकज चन्द्रा, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अभिषेक माहेश्वरी, परि. उप पुलिस अधीक्षक पारूल अग्रवाल एवं थाना प्रभारी मुजगहन आर एन पाण्डेय को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना मुजगहन की संयुक्त टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से पूछताछ कर प्रार्थी के फार्म हाउस में काम करने वाले व्यक्ति से भी घटना के सम्बन्ध में विस्तृृत पूछताछ किया गया। अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए मुखबीर लगाने के साथ-साथ तकनीकी विश्लेषण भी किया जाकर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सस्ते दाम में निकोन कंपनी का कैमरा बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना पर टीम द्वारा मुजगहन निवासी छोटू यदु को पकड़कर कैमरा के संबंध में पूछताछ करने पर वह टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास करने लगा एवं छोटू यदु द्वारा कैमरा के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम द्वारा छोटू यदु से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम द्वारा घटना में शामिल अन्य 2 अपचारी बालकों को पकड़ा गया। आरोपी/अपचारियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की 3 नग निकोन और कैनन कंपनी का कैमरा, 01 नग गैस चूल्हा, 01 नग ड्रील मशीन, 01 नग दूरबीन, 01 नग लकड़ी छीलने वाला मशीन, 01 नग विडियोग्राफी कैमरा और 1 नग लकड़ी काटाने वाला कटर मशीन जप्त किया गया। आरोपी/अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

sources