रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। थमने का तो दूर कम होने का भी नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में कई माध्यमों से बिलासपुर के सिम्स में उपचार के दौरान आज एक नौ साल की बच्ची की मौत हो गई। उपचार के दौरान मौत होने से चारों तरफ बच्ची की मौत कोरोना से होने की बात सामने आने से पूरे प्रदेश में हड़कंप का माहौल है।
इस संबंध में सिम्स कोविड-19 की नोडल अधिकारी आरती पाण्डेय से मौत की वास्तविक की जानकारी लेने पूर जोर कोशिश की गई, लेकिन आरती पाण्डेय ने इसका उत्तर देना मुनासिफ नहीं समझा। वीएनएस के प्रश्रों का उत्तर देने की बजाया गंभीर मामले पर चर्चा करने से ही इंकार कर दिया। इसके पहले भी आरती पाण्डेय कई मामलों में विवादित रही हैं।
वहीं रायपुर एम्स प्रबंधन ने भी मौत की तो पुष्टि की, लेकिन नौ वर्षीय उपचाररत बालिका की मौत से टाल-मटोल करते रहे। कोरोना की इस महामारी से जहां पूरा विश्व सहमा हुआ है, पीडि़तों की पहचान उजागर करने पर पाबंदियां लगाई गई है। ऐसे में कोरोना से होने वाले मौत की पुष्टि नहीं होने से देश-प्रदेश में हालात और गंभीर होने की संभावना है।

sources

2 replies on “क्या प्रदेश में कोरोना से हुई दूसरी मौत, एम्स-सिम्स प्रबंधन मौन”