कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धाजिले में कुकदूर के मुनमुना गांव में सांप काटने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।  जिसमें माता-पिता और एक बच्चा शामिल है। तीनों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। 


रविवार रात मां गंगाबाई, पिता समयलाल और 10 साल का बेटा संदीप जमीन पर सोए हुए थे।  इस दौरान जहरीले सांप ने तीनों को डस लिया।  घटना के बाद मौके से तीनों को पंडरिया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालात बिगड़ता देख डाक्टर ने तीनों को जिला अस्पताल कवर्धा रेफर कर दिया।  जिला अस्पताल ले जाने के बाद तीनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 


बता दें कि सूबे में कई दिनों से सांप के काटने से मौत होने की खबरें लगातार आ रही है।  वहीं कई दिनों से बेमौसम हो रही बारिश से भी जीव-जंतू अपने बिल से बाहर निकलते हैं, ग्रामीण इलाकों में बारिश के समय में ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं।  ज्यादातर ग्रामीण जमीने पर ही सोते हैं, जिससे उनकी जान पर जहरीले कीड़े-मकोड़ों के काटने का डर बनाना रहता है। 

sources

One reply on “कवर्धा : सर्पदंश से माता-पिता और 10 साल के बेटे की मौत”