बस्तर विश्वविद्यालय

रायपुर – राजीव भवन में आज 25 मई, सोमवार को झीरम घाटी में दिवंगत कांग्रेस नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर विवि का नामकरण दिवंगत पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेन्द्र कर्मा के नाम पर करने की घोषणा की। वहीं झीरम हमले को उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक षडयंत्र था और एक दिन सच सामने आकर रहेगा। श्री बघेल ने कहा कि झीरम हमले के प्रभावित लोगों को न्याय नहीं मिला है।
आपको बता दें कि आज से सात साल पहले हुए नक्सली हमले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, महेन्द्र कर्मा और उदय मुदलियार समेत दो दर्जन से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता और सुरक्षाकर्मियों की मृत्यु हुई थी। इस मौके पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवंगत नेताओं को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

sources

55 replies on “झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर सीएम की बड़ी घोषणा- महेन्द्र कर्मा के नाम होगा”