क्वारेटाईन में रह रही प्रवासी गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष पोषण आहार वितरण कार्यक्रम शुरू
कबीरधाम जिले में क्वारेटाईन में रह रही गर्भवती महिलाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। क्वारेटाईन में रह रही सभी गर्भवती महिलाओं और शिशुवती महिलाओं को स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद गर्भवती महिलाओं को विशेष पोष्टिक आहार किट दिए जा रहे है।इस विशेष आहार किट में फल्ली दान गुड पापड़ी, चना, प्रोटीन पाउडर, दूध पाउडर, खजूर और होने वाले शिशु के लिए कपड़ा शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के विशेष निर्देश पर इस कार्यकम की शुरूआत आज कवर्धा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत दशरंपुर और गुड़ा में संचालित क्वारेटाईन सेंटर में किया गया है। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में क्वारेटाईन में रह रही सभी गर्भवती महिलों का सर्वें कर सभी का सर्वप्राथमिकता में स्वास्थ्य परीक्षण कर अतिरिक्त पोषण आहार कीट भेंट करें।
कोविड-19 के जिला सर्विलेंस अधिकारी डाॅ गौरव परिहार ने बताया कि कबीरधाम जिले के 141 ग्राम पंचायत एवं उनके आश्रित गांव में कोरोना वायरस के रोकथाम,नियंत्रण और उनके संक्रमण से बचाव के उपायो के तहत क्वारेटाईन सेन्टर बनाए गए है। इस सभी क्वारेटाईन सेन्टरों में देश के अलग-अलग प्रदेश जिले के प्रवासी श्रमिक आ रहे है। इन प्रवासी श्रमिकों में बड़ी संख्या में महिलाएं गर्भवती है,जिन्हें 14 दिनों के क्वारेटाईन में रखा गया है। उन सभी क्वारेटाईन सेन्टरों से गर्भवती महिलाआंे की सूची तैयार की जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती नीलू घृलहरे ने बताया कि प्रवासी महिला श्रमिकों के गर्भवती होने की जानकारी मिली है। सभी गर्भवती महिलाओं को विशेष देखरेख तथा चिकित्सकी परामर्श की आवश्यकता होती है। इसके लिए संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन स्वास्थ्य कार्यकता और आगंनबाडी कार्यकर्ता को विशेष जिम्मेदारी दी गई हैं।
गर्भवती महिला श्रीमती लता साहू, श्रीमती चन्द्रमणी और श्रीमती हेमलता धु्रर्वे ने अतिरिक्त पोषण आहार कीट पाकर बहुत खुश है। उन्होने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि क्वारेटाईन में हमें घर जैसा महौल मिल रहा है। जैसे घर में एक गर्भवती महिला का विशेष ध्यान रखा जाता है ठीक उसी प्रकार यहां भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शुभारंभ अवसर पर इस अवसर पर कवर्धा एसडीएम श्री विपुल गुप्ता, जिला सर्विलेंस अधिकारी डाॅ गौरव परिहार, डाॅ शिव गोपाल एवं डीपीएम श्रीमती नीलू घृतलहरे विशेष रूप से उपस्थित थे।