रायपुर (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच शुक्रवार को एक राहत की खबर भी आई है। आज बिलासपुर के सिम्स अस्पताल से 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। डिस्चार्ज हुए ये तीनों मरीज जांजगीर-चांपा के रहने वाले हैं। वहीं 3 मरीजों के डिस्चार्ज होते हुए अब कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 86 हो गई है। इसमें कांकेर 4, बिलासपुर 9, रायगढ़ 5, राजनांदगांव 9, बालोद 14, कोरिया 1, कवर्धा 2, जांजगीर 11, बलौदाबाजार 8, गरियाबंद (राजिम) 1, सरगुजा 3, सूरजपुर 1, कोरबा 13, मुंगेली 3, रायपुर 1, बेमेतरा 1 मरीज शामिल हैं। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 146 केस कोरोना के सामने आए थे।

sources

483 replies on “छत्तीसगढ़ में तीन कोरोना मरीज डिस्चार्ज, 86 हुए एक्टिव केस”