कांकेर – पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के शहादत दिवस 21 मई को प्रतिवर्ष आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मण्डावी ने आज जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अपने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखने, सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव और सूझ-बूझ कायम करने, मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लडऩे की शपथ दिलाई।
कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी, विधायक विधायक अंतागढ़ अनूप नाग, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत कुमार ध्रुव , उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, नगर पालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष सरोज ठाकुर, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बीरेश ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडोटी, हेमलाल मरकाम, मीना मण्डावी, श्यामा पट्टावी, कलेक्टर के.एल. चौहान, पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहीरे, सीईओ जिला पंचायत डॉ. संजय कन्नौजे सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित थे।