रायपुर – छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 11 और कोरोना पॉजीटिव के नए केस सामने आए हैं। पहला मामला बस्तर संभाग के कांकेर जिले में सामने आया है। जहां एक मरीज के पॉजीटिव होने की खबर आई है। बताया जा रहा है कि दुर्गुकोंदल विकासखण्ड के कलंगपुरी गांव में एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। युवक 14 मई को मुम्बई से कांकेर लौटा था, जिसके बाद उसे कलंगपुरी के पूजारीपारा कोरेन्टीन सेंटर में रखा गया था। युवक का रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद उसका सैंपल लेकर आरटीपीसीआर के लिए जगदलपुर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जहाँ आज उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि जिला कलेक्टर केएल चौहान और राज्य कोरोना कंट्रोल डेस्क ने की है।
वहीं प्रदेश के सरगुजा से 1, बालोद से 1, जांजगीर से 3, राजनांदगॉंव से 4 और रायपुर में 1 संक्रमित मामले की पुष्टि हुई है। इसके बाद प्रदेश कुल 67 संक्रमितों का इलाज जारी है। अब प्रदेश में 126 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं।