रायपुर -कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच रेलवे ने 1 जून से 200 ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों के टिकट की बुकिंग आज 21 मई से शुरू होगी। इसमें छत्तीसगढ़ की भी चलने वाली 03 ट्रेनें शामिल हैं।


गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी, हावड़ा-मुंबई मेल और हावड़ा-अहमदाबाद रायपुर रेल मंडल की गाड़ियां है। इसके आलावा रेलवे ने 100 गाड़ियों की सूची जारी की है। टिकटों की बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन ही होगी। रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर ट्रेनों में आरएसी और वेटिंग टिकट उपलब्ध होने की जानकारी दी है, लेकिन वेटिंग टिकट वालों को ट्रेन में जाने की इजाजत नहीं होगी। रेलवे 1 जून से जो ट्रेनें चलाने जा रहा है उन ट्रेनों में एसी के साथ ही जनरल डिब्बे भी होंगे। पहले रेलवे ने नॉन एसी ट्रेनें चलाने की बात कही थी।


यात्रियों को ट्रेन छूटने से डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा और यात्रा करने से पहले यात्रियों की स्टेशन में स्क्रीनिंग की जाएगी। जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण दिखाई देंगे उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही एसी कम्पार्टमेंट में दिये जाने वाले कंबल चादर इत्यादि भी यात्रियों को उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। यात्रियों को अपने घर से चादर कंबल लाना होगा। रेलवे द्वारा जारी किये गए निर्देशों के अनुसार यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य है साथ ही उन्हें आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा।

sources

1,422 replies on “रेलवे 01 जून से चलाएगी 200 ट्रेन, 100 की सूची जारी, 03 रायपुर रेल मंडल की”