कांग्रेस सरकार: डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर

कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के शुभारंभ पर प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम और परहित सरिस धर्म नहीं भाई, पर पीड़ा सम नहीं अधमाई जीवन मंत्र था। जिस मंत्र में वंचितों, पतितों की सेवा और दूसरे की पीड़ा में स्वयं व्यथित होने को ही मानव धर्म बताया गया है। जिस धर्म का पालन करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में मानव सेवा का कर्तव्य के निर्वाह में लगे हुए हैं। मजदूर भाई बहनों को सुरक्षित घर वापसी का इंतजाम हो या उनके भोजन और चिकित्सा व्यवस्था की बात हो हर स्तर पर छत्तीसगढ़ सरकार मानव सेवा को प्राथमिकता दे रही है। राज्य के किसान भाई बहनों के आर्थिक स्तर में सुधार के लिए २५०० रूपये क्विंटल के दर से उनके ऊपज धान का मूल्य पूरे भारत में केवल छत्तीसगढ़ राज्य में ही दिया जा रहा है। किसानों को ऋण से राहत लिए ऋण माफी, सिंचाई कर माफी, बिजली बिल हाफ करने जैसे योजनाओं ने किसानों की आर्थिक तरक्की में मील के पत्थर का काम किया है। मजदूर भाई बहनों के लिए जहां पूरे भारत में रोजगार के अवसर बंद है, वहीं छत्तीसगढ़ राज्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार दिया जा रहा है। कोरोना महामारी संकटकाल में गरीबों के भोजन व्यवस्था के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था कराई गई है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना ग्रामीण और शहरी किसानों को आर्थिक मदद देगी। प्रधानमंत्री मोदी के लाख रोड़े अटकाने के बाद भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेतृत्व में राज्य सरकार के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने वादा निभाया है, और आगे भी इसी प्रकार वादा निभाएगी। हमें अपनी छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार पर गर्व है। उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी ने दी है।

sources