नोवल कोरोना वायरस कोविद-19 के संभावित संक्रमण से बचाव एवं सतर्कता को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन की अवधि में वृद्धि के फलस्वरूप शिक्षा सत्र 2020-21 में प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए परीक्षा की पूर्व-निर्धारित तिथि में आंशिक संशोधन किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि 24 मई के स्थान पर अब यह परीक्षा आगामी नौ जून को आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदन जमा करने की तिथि में वृद्धि की गई है, जिसके अनुसार अब 30 मई तक आवेदन जमा किए जा सकेंगे। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक विद्यार्थी, पालकों से कहा गया है कि वे अपने आवेदन पत्र के साथ कक्षा सातवीं की अंकसूची, स्थायी जाति प्रमाण-पत्र एवं मूल निवास प्रमाण पत्र संलग्न कर 30 जून तक संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप एवं अन्य आवश्यक दिशानिर्देशों का अवलोकन विभाग की वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर किया जा सकता है।