रायपुर- कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष 21 तारीख को प्रदेश में राजीव गांधी न्याय योजना की शुरूआत कर सकते हैं। बताया गया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से चर्चा की है और कहा जा रहा है कि श्री गांधी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए योजना की शुरूआत करेंगे। इसमें किसानों को धान की अंतर राशि का प्रथम किश्त दिया जाएगा।
सरकार ने किसानों को इस योजना के मद में प्रति एकड़ 10 हजार रूपए देने की घोषणा की है। पिछली कैबिनेट में इस योजना को मंजूरी दी गई। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गांधी से भी इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने विस्तार से चर्चा की है और उनसे योजना के शुभारंभ का आग्रह किया। श्री गांधी ने इसके लिए सहमति दे दी है। बताया गया कि श्री गांधी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए योजना की शुरूआत करेंगे। इस मौके पर सरकार के मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे।

sources

One reply on “राहुल गांधी 21 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे राजीव न्याय योजना की शुरुआत”