स्वामी समयानंद

रायपुर मेंआध्यात्ममक समागम: स्वामी समयानंद जी महाराज का आगमन 30 को,सद्दूमेंनई शाखा कुटी का होगा उद्घाटन

joharcg.com रायपुर | राजधानी के सद्दू स्थित बजरंग कॉलोनी में ‘ब्रह्म विद्यालय एवं आश्रम’ की नई शाखा कुटी का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है । इस अवसर पर श्री श्री 108 स्वामी श्री सत्यानंद जी महाराज ‘परमहंस’ का शुभागमन और प्रवास कार्यक्रम आयोजित है । स्वामी जी 30 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे रायपुर पहुंचेंगे ।

6 दिनों तक बहेगी ज्ञान की गंगा, स्वामी जी महाराज 30 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक आश्रम में प्रवास करेंगे । इस दौरान श्रद्धालुओं को उनके दर्शन और सत्संग का लाभ मिलेगा । महात्मा ओंकारानंदजी ने बताया कि जीवन का लक्ष्य ज्ञान की प्राप्ति है और गुरु के सान्निध्य में ही मनुष्य पूर्णता को प्राप्त कर सकता है । आश्रम का उद्देश्य भक्तों को सत्संग के माध्यम से आध्यात्मिक रूप से जागृत करना है ।

अद्वैतानन्द जी महाराज की है समृद्ध परंपरा  I यह आश्रम ‘ब्रह्म-विद्या गुरु-भक्ति’ पंथ और ‘द्वैताद्वैत’ मत का अनुसरण करता है, जिसकी स्थापना महान संत परमहंस दयाल स्वामी श्री अद्वैतानन्द जी महाराज ने की थी। वर्तमान में इस पंथ के करोड़ों अनुयायी और भारत सहित विदेशों में हजारों शाखाएं संचालित हैं। रायपुर की इस नई शाखा से स्थानीय भक्तों को नियमित सत्संग का अवसर प्राप्त होगा I

एक नज़र में कार्यक्रम (Highlights Box)

श्री श्री 108 स्वामी श्री सत्यानंद जी महाराज ‘परमहंस’ का आगमन: 30 दिसंबर 2025 (दोपहर 1 बजे)  प्रस्थान: 05 जनवरी 2026 सत्संग समय: सुबह 10:30 से 12:30 एवं शाम 6:00 से 8:00 बजे तक स्थान: बजरंग कॉलोनी, सद्दू, VIP सिटी के पास, रायपुर 

संपर्क: +91 97489 98164 (महात्मा ओंकारानंदजी)