के लिए बेरोजगार युवाओ को मिलेगा व्हाट्सएप्प से मार्गदर्शन
बेरोजगार युवाओ को मिलेगा व्हाट्सएप्प से मार्गदर्शन
रायपुर जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए कार्यालयीन कार्य जैसे पंजीयन, नवीनीकरण और कैरियर काउंसलिंग कार्यालय स्तर पर आनलाईन exchange.cg.nic एवं वाट्सअप ग्रुप 79991-00525 पर उपलब्ध है। जिन आवेदकोें को रोजगार पंजीयन जिला रोजागार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र ,रायपुर में कराना है। ऐसे आवेदक स्वयं आनलाइन रोजगार पंजीयन करके पंजीयन क्रमांक प्राप्त कर सकते हैं ।इसके लिए आवेदक को www.exchange.cg.nic.in वेबसाइट पर सर्च कर छत्तीसगढ इंप्लायमेंट सर्विस पेज में कैंडिटेंट रजिस्टेशन पेज ओपन कर सकते है।इसके बाद सेलेक्ट एक्सचेंज मे जाकर रायपुर जिला सेलेक्ट करके DE & SEGC Raipur सेलेक्ट करते हुए आवेदन भरकर रोजगार पंजीयन क्रमांक प्राप्त कर सकते है। इसी तरह रोजगार पंजीयन के नवीनीकरण हेतु व्हाट्सअप नम्बर 79991-00525 पर अपने रोजगार पंजीयन कार्ड को व्हाट्सअप करके नवीनीकरण कराया जा सकता है।आवेदक एक सप्ताह बाद कार्यालय से हस्ताक्षरित स्वच्छ प्रति प्राप्त कर सकते है।
इसी तरह जिन आवेदकों को कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन की आवश्यकता हो वह उपसंचालक श्री ए.ओ लारी के व्हाट्सअप नम्बर पर 79991-00525 पर संपर्क करके विषय चयन, परीक्षा की तैयारी एवं स्किल डेव्हलपमेंट इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह आवेदक अपने कैरियर का सही मार्गदर्शन प्राप्त करके वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अपना उज्जवल भविष्य बना सकते है।