मां बम्लेश्वरी

joharcg.com राजनांदगांव 04 जनवरी 2025। राजनांदगांव जिले में नागपुर से बिलासुपर के बीच पर्वत श्रृंखला में फैले पर्वत के मध्य सर्वोच्च शिखर पर माँ बम्लेश्वरी देवी का विशाल मंदिर स्थित है। डोंगरगढ़ की पहाड़ी पर स्थित शक्तिरूपा मां बम्लेश्वरी देवी का विख्यात मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। मान्यता है कि मां बम्लेश्वरी देवी से भक्तों द्वारा मांगी गई मनोकामना पूर्ण होती है। बड़ी बम्लेश्वरी के समतल पर स्थित मंदिर छोटी बम्लेश्वरी के नाम से प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि यह मां बम्लेश्वरी की छोटी बहन है।

इस पर्वत श्रृंखला की नैसर्गिक सुंदरता मनमोहक है। मंदिर चारों ओर हरे भरे वनों पहाडिय़ों, छोटे-बड़े तालाबों से घिरा हुआ है। पहाड़ी के नीचे कामकंदला तालाब है। मां बम्लेश्वरी के मंदिर में प्रति वर्ष चैत्र नवरात्र एवं क्वांर नवरात्र के समय दो बार भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें लाखों की संख्या में भक्त एवं दर्शनार्थी पैदल एवं अन्य माध्यमों से पहुंचते हैं।

डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर पर जाने के लिए सीढिय़ों के अलावा रोपवे की सुविधा भी है। माँ बम्लेश्वरी देवी का मंदिर 1610 फीट ऊंची पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। देश के विभिन्न राज्यों एवं विदेशों से भी भक्त पर्वत पर बने लगभग 1000 सीढिय़ों की कठिन चढ़ाई कर माता के दर्शन के लिए आते हैं। इसके अलावा रोपेवे एक अतिरिक्त आकर्षण का केन्द्र है। प्राचीन काल से ही डोंगरगढ़ दर्शनार्थियों की आध्यात्मिक धार्मिक भावनाओं का केन्द्र है। माँ बम्लेश्वरी को बमलाई दाई या दाई बमलाई, माँ बगलामुखी के नाम से भी जाना जाता है।

भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर एवं डोंगरगढ़ विकास के लिए लगभग 48 करोड़ 43 लाख 83 हजार रूपए की लागत से डोंगरगढ़ में माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर एवं डोंगरगढ़ को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित किया जा रहा है। देश-विदेश से यहां आने वाले दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है। जिसके दृष्टिगत यहां प्रसाद योजना के तहत पर्यटन विकास की असीम संभावनाओं को देखते हुए अधोसंरचना का निर्माण किया जा रहा है।

इस योजना अंतर्गत मां बम्लेश्वरी मंदिर पहाड़ी एवं इसके आस पास पर्यटन सुविधाएं एवं सौदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। प्रज्ञागिरि पहाड़ी पर पर्यटन सुविधाएं विकसित की जा रही है। माँ बम्लेश्वरी मंदिर विकास के लिए लगभग 7 करोड़ 28 लाख 84 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। सीढिय़ों का जीर्णोद्धार, शेड, सीढिय़ों पर रेलिंग, पेयजल सुविधा, पगोड़ा, मेडिकल रूम, दुकाने, सोलर प्रकाशिकरण, पार्किंग, विश्राम कक्ष, सीसीटीवी सर्विलांस, तालाब के आसपास का विकास, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, बायो टायलेट एवं सुविधाएं विकसित की जा रही है।

डोंगरगढ़ स्थिति प्रज्ञागिरि पर्वत जो बौद्ध पर्यटन स्थल एवं बौद्ध तीर्थ के रूप में प्रसिद्ध है। प्रज्ञागिरी विकास के लिए 5 करोड़ 54 लाख 59 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस पर्वत में तथागत भगवान गौतम बुद्ध की ध्यानस्थ मुद्रा में प्रतिमा स्थापित है। मेडिटेशन सेंटर, कैफेटेरिया, पार्किंग, वाटर टैंक, गार्डरूम, पेयजल एवं बोरवेल, सीढिय़ों का जीर्णोद्धार, रेलिंग, साइनेजेस, सोलर प्रकाशीकरण, सेनिटेशन फिटिंग, इलेक्ट्रिकल, एसी, सीसीटीवी, फायर फाईटिंग सिस्टम रहेगा।

पिल्ग्रिम फेसिलिटेशन सेंटर 33 करोड़ 29 लाख 74 हजार रूपए की लागत से विकसित किया जा रहा है। श्रीयंत्र भवन, प्रवेशद्वार, बाउण्ड्रीवाल, ड्रेन, सीसी रोड, अंडर ग्राउण्ड वाटर टैंक, पार्किंग एवं ड्रायवर कक्ष, लैडस्केपिंग, सोलर प्रकाशीकरण, साइनेजेस, इलेक्ट्रिकल, फायर फाइटिंग, पेयजल जैसी सुविधाएं रहेंगी। श्रद्धालुओं के लिए 9.5 एकड़ में डोंगरगढ़ की तीन पहाडिय़ों के बीच एवं एक श्रीयंत्र के आकार में पिल्ग्रिम फेसिलिटेशन सेंटर या पर्यटक सुविधा केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है।

जिसका आकार श्रीयंत्र के जैसा है। इसमें ध्यान केन्द्र, विश्राम कक्ष, पेयजल, प्रसाद कक्ष, सांस्कृतिक मंच, क्लॉक रूम, सत्संग कक्ष, प्रदर्शनी गैलरी, शौचालय, लैंड स्कैपिंग, सोलर प्रकाशीकरण एवं पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। अब तक लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने की ओर अग्रसर है तथा कार्य अंतिम चरण में है।

डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिले का एक शहर और नगर पालिका है, जो माँ बम्लेश्वरी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। डोंगरगढ़ को धर्मनगरी के नाम से भी जाना जाता है। डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। डोंगरगढ़ राजधानी रायपुर से 106 किलोमीटर एवं जिला मुख्यालय राजनांदगांव से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तथा मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग के अंतर्गत आता है। हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर डोंगरगढ़ रेलवे जंक्शन है।

डोंगर का अर्थ पहाड़ और गढ़ का अर्थ दुर्ग होता है, अर्थात डोंगरगढ़ का अर्थ पहाड़ पर स्थित दुर्ग है। डोंगरगढ़ को प्राचीन काल में कामाख्या नगरी, कामावती नगर एवं डुंगराज्य नगर के नाम से जाना जाता था। डोंगरगढ़ नगर मुम्बई-कलकत्ता (व्हाया-नागपुर) के मध्य रेल्वे लाईन एवं हवाई अड्डा पर महाराष्ट्र की उप राजधानी नागपुर (आरेंज सीटी) से 200 किलोमीटर दूर एवं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रेल्वे लाईन एवं हवाई अड्डे से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

डोंगरगढ़ पहुंचने का सुगम माध्यम रेल्वे मार्ग है। कलकत्ता- मुम्बई नेशनल हाईवे मार्ग क्रमांक 6 पर स्थित पश्चिम दिशा की ओर से ग्राम चिचोला से 17 किलोमीटर एवं पूर्व दिशा की ओर ग्राम तुमड़ीबोड़ से 22 किलोमीटर की दूरी पर डोंगरगढ़ नगर स्थित है।  

मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुये, मंदिर कमेटी ने नगर के जन-जन को मंदिर कमेटी से जोडऩे के लिए सन् 1976 में सार्वजनिक ट्रस्ट का स्वरूप प्रदान किया। मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा लगातार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को अदा करते हुये मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर के चहुंमुखी विकास एवं दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु सतत प्रयास किया जा रहा है।

जिसके परिणाम स्वरूप यहां प्रतिदिन एवं चैत्र व क्वांर नवरात्र पर्व के दौरान बड़ी संख्या में भक्तों का तांता माँ का आर्शीवाद पाने के लिए लगा रहता है। अनेक भक्तजनों द्वारा सार्वजनिक व व्यक्तिगत रूप से माँ बम्लेश्वरी देवी के नियमित दर्शन पूजन हेतु विभिन्न प्रदेशों व घरों, नगरों में माँ बम्लेश्वरी देवी माता का मंदिर स्थापित किया है, जो मां बम्लेश्वरी देवी के प्रति नागरिकों की अगाध श्रद्धा, भक्ति व विश्वास का प्रतीक है।

माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति डोंगरगढ़ द्वारा नीचे मंदिर का भव्य निर्माण कराया गया है। मंदिर का भव्य निर्माण नई दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के तर्ज पर गुजरात, राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा कराया गया है। मंदिर में कुल 8 प्रवेश द्वार, 14 फीट 7 इंच की ऊंचाई के 44 पीलर, मंदिर की शिखर सहित कुल ऊंचाई 95 फीट 3 इंच, चौड़ाई 70 फीट एवं लम्बाई 208 फीट है। मंदिर के गर्भ गृह 15 फीट 9 इंच लम्बाई व 15 फीट 9 इंच चौड़ाई है।

मंदिर के रंग मंडप लम्बाई 41 फीट एवं चौड़ाई 41 फीट है। मंदिर का बाहरी भाग बंशीपहाड़पुर राजस्थान के पत्थरों से एवं मंदिर के भीतरी हिस्से व गर्भ गृह में अम्बाजी के मार्बल से सजाया गया है। समिति द्वारा छिरपानी धर्मशाला, ऊपर मंदिर धर्मशाला, नीचे मंदिर धर्मशाला के अलावा नगर में अनेक धर्मशालाएं, लॉज, होटल की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा ट्रस्ट द्वारा भोजनालय व रेस्टोरेंट सेवा ऊपर पहाड़ी मंदिर एवं छिरपानी परिसर में उपलब्ध है।
O. P. Choudhary Archives – JoharCG