रायपुर – आज राजधानी के प्रथम नागरिक महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर निगम मुख्यालय के महापौर कक्ष में निगम आयुक्त श्री सौरभ कुमार सहित निगम जल कार्य विभाग अध्यक्ष श्री सतनाम सिंह पनाग, नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग अध्यक्ष श्री श्रीकुमार मेनन सहित निगम अपर आयुक्त श्री लोकेश्वर साहू, श्री पुलक भट्टाचार्य, पीएचई के मुख्य अभियंता श्री आर.के. चौबे, कार्यपालन अभियंता जल श्री बद्री चंद्राकर, कार्यपालन अभियंता अमृत मिशन श्री यू.के. राठिया, जोन कमिश्नरों, जोन जल विभाग अभियंताओं की उपस्थिति में आवश्यक बैठक लेकर रायपुर शहर में पीलिया के मरीजों की बढती संख्या को लेकर अपनी गहन चिंता व्यक्त की। महापौर ने इसमें जवाबदेही तय करके जिम्मेदार संबंधित अधिकारियों पर नियमानुसार प्रक्रिया के तहत कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करवाने कहा ।
आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि वर्तमान में नगर निगम प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सभी नागरिको को शुद्ध क्लोरीन युक्त पेयजल टंकियों के माध्यम से टेल एण्ड तक निरंतर प्रदाय करना सुनिश्चित करने की है। जोनो के माध्यम से पाईप लाईन को नाली से उपर उठाकर सुरक्षित पाईप लाईन बिछाने चेंज ऑफ कनेक्शन की कार्यवाही करने, पीलिया प्रभावित वार्डो, मोहल्लों, बस्तियों में नागरिको को जनस्वास्थ्य जागरूकता के तहत स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पानी का शुद्धीकरण करने का सरल उपाय बताकर क्लोरीन गोलियां वितरित करने, टंकियों में पानी में क्लोरीन की मात्रा बढाने, उसमें सोडियम हाईपोक्लोराईड की मिक्सिंग आवश्यकतानुसार की जा रही ताकि अंतिम बिन्दु पर 0.2 पीपीएम क्लोरीन के साथ जलप्रदाय सुनिश्चित हो सके।
महापौर श्री ढेबर ने अधिकारियों को पीलिया नियंत्रण के कार्य में हर संभव कारगर उपाय राजधानी शहर में जोन स्तर पर त्वरित रूप से प्राथमिकता बनाकर निरंतरता से सुनिष्चित करने के निर्देश दिये ताकि पूरे शहर में अतिषीघ्र गंदे पानी के आने की समस्या का उचित निदान सुनिश्चित हो सके। उन्होने कहा इस मामले में वे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही या हीला हवाला कदापि सहन नहीं करेंगे।