डीडी नगर एवं सुन्दर नगर वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक शीघ्र खोलने कार्यवाही के निर्देश
हाउसिंग बोर्ड की सफाई व्यवस्था के पुराने सिस्टम को डीडी नगर में प्रत्यक्ष देखा
रायपुर – नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने आज रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यपालन अभियंता श्री संजय शर्मा सहित संबंधित अधिकारियों को नगर निगम रायपुर क्षेत्र के लाखे नगर में आने वाले पहलदवा, बंधवा, खोखो तालाब की सौंदर्यीकरण योजना के शेष बचे विकास कार्यो को शीघ्र पूर्ण करना जनहित में प्राथमिकता देकर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान स्थल पर उनके साथ पूर्व पार्षद श्री गोवर्धन शर्मा सहित गणमान्यजन उपस्थित थे।
स्मार्ट सिटी के कार्यपालन अभियंता श्री शर्मा ने महापौर श्री ढेबर को बताया कि रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा लगभग 5 करोड 74 लाख रू. की लागत से नगर निगम रायपुर क्षेत्र के लाखे नगर में स्थित पहलदवा, बंधवा एवं खोखो तालाब का सौंदर्यीकरण एवं विकास कर उसे पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से नगर हित में संरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान में कुछ तकनीकी कारणों के चलते स्थल पर कार्य बंद है। योजना के तहत तीनों तालाबों पहलदवा, बंधवा, खोखो तालाब का गहरीकरण व सफाई कार्य सहित चारो ओर हरियाली बिखेरने पौधरोपण सघनता से किये जाने का कार्य, पाथवे का तीनों तालाबों में निर्माण व विकास कार्य , तालाब किनारे सुन्दर रौशनी बिखेरने प्रकाश व्यवस्था विद्युतीकरण का कार्य तीनो तालाबों में घाटो का निर्माण व विकास कार्य सहित विविध सौंदर्यीकरण कार्य योजना में किये जा रहे है।
महापौर श्री ढेबर ने स्मार्ट सिटी के कार्यपालन अभियंता श्री शर्मा को प्रकरण में तकनीकी कारणों का शीघ्र समाधान करवाकर नगर हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु शहर के महत्वपूर्ण तीन तालाबों पहलदवा, बंधवा, खोखो तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य सतत माॅनिटरिंग के माध्यम से गुणवत्ता युक्त तरीके से विकास व निर्माण कार्य करवाकर शीघ्रता से पूर्ण करवाना प्राथमिकता बनाकर सुनिश्चित करवाने के स्थल पर निर्देश दिये।
महापौर श्री ढेबर ने नगर निगम के डीडी नगर वार्ड एवं सुन्दर नगर वार्ड क्षेत्र का भ्रमण सामाजिक कार्यकर्ता श्री कन्हैया अग्रवाल सहित जोन 5 कमिश्नर श्री अरूण ध्रुव, कार्यपालन अभियंता डाॅ. बीपीके राही सहित गणमान्यजनों की उपस्थिति में किया। इस दौरान महापौर श्री ढेबर ने जोन कमिश्नर व जोन कार्यपालन अभियंता को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की जनहितकारी महत्वाकांक्षी मोहल्ला क्लीनिक योजना का डीडी नगर एवं सुन्दरनगर वार्ड में प्रभावी तरीके से समाज हित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु शीघ्र क्रियान्वयन करवाने निर्धारित मापदण्ड अनुसार डीडी नगर एवं सुन्दर नगर वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक शीघ्र प्रारंभ करने समुचित स्थान चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
महापौर श्री ढेबर ने डीडी नगर वार्ड हाउसिंग बोर्ड कालोनी पहुंचकर हाउसिंग बोर्ड के सफाई के पुराने सिस्टम का वार्ड में घूमकर प्रत्यक्ष अवलोकन किया एवं सफाई व्यवस्था को वार्ड में चुस्त दुरूस्त बनाये रखने स्थल पर आवश्यक निर्देश जोन कमिश्नर सहित जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री भूषण ठाकुर व जोन स्वच्छता निरीक्षक श्री दिलीप साहू को दिये। उन्होने नाला सफाई व्यवस्थित रूप से जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।