सारंगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में पदस्थ RTE (शिक्षा का अधिकार) प्रभारी अरुण दुबे को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई शुक्रवार दोपहर 3 बजे के आसपास हुई जब बिलासपुर ACB की टीम ने जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में दबिश दी।
बिलासपुर ACB के ई. निरीक्षक केशवनारायण आदित्य के अनुसार, निजी स्कूल एसोसिएशन संघ के उपाध्यक्ष ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अरुण दुबे, जो कि RTE फाइलों को आगे बढ़ाने का कार्य देखते हैं, ने फाइल के हिसाब से रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के अनुसार, RTE के तहत 1 लाख से कम की राशि वाली फाइलों के लिए 3000/- और 1 लाख से
अधिक की बिल वाली फाइल के लिए 5000/- रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। इस प्रकार, कुल 44 फाइलों पर 2,16,000 रुपये की अवैध मांग की गई थी।
शिकायत की पुष्टि होने के बाद, ACB की टीम ने शुक्रवार दोपहर जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में दबिश दी और कार्यालय में पदस्थ RTE प्रभारी अरुण दुबे को 50,000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।