नारायणपुर – राजधानी रायपुर की लोक संध्या (आर्केस्ट्रा) ने माता मावली मेले के दूसरे दिन गुरूवार को जोरदार कार्यक्रम पेश कर संगीत प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की शुरूआत श्री गणेश भगवान की वंदना और नृत्य के साथ शुरू हुई। वही राज्य गीत अरपा पैरी… पर भी शानदार प्रस्तुति दी गई ।
कार्यक्रम की एकरिंग श्री निरंजन साहू द्वारा की गई। संगीत के विभिन्न वाद्य यंत्रों आक्टोपेड पर श्री घनश्याम साहू ने स्टीक से कमाल दिखाया। वही बालेश साहू ने उपार्गन पर अपनी उंगलियां चलाकर मधुर संगीत की छाप छोड़ी। गु्रप के मनोज और कौशल भी पीछे नहीं रहे, मनोज ने जहां ढोलक पर हाथों की थाप से मस्त धुन निकाली तो कौशल ने तबला बजाकर लोगों का मन डोलने पर मजबूर किया। गु्रप के डायरेक्टर श्री घनश्याम के साथ डीमान सेन, खिलेश्वर साहू और महिला सिंगर सोनिया साहू ने कार्यक्रम में युगल और एकल फिल्मी गीत और छत्तीसगढ़ी गीत गाकर और बीच-बीच में डांस कर लोगों की वाह-वाही लूटी। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दिनेश कुमार नाग, सहायक विकास आयुक्त श्री एस.के. मसराम, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री पंडीराम वड्डे, संगठन पदाधिकारी श्री रजनूराम नेताम सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। आज शनिवार 22 फरवरी को बस्तर संस्कृति लोकरंग ग्रुप कोण्डागांव द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जायेगी।