गरियाबंद – महानदी-सोंढूर-पैरी नदी के संगम पर स्थित छत्तीसगढ़ के प्रयाग राज राजिम में आयोजित माघी पुन्नी मेला का समापन 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शाम 7 बजे होगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। मेले का शुभारंभ 9 फरवरी को हुआ था। साधु-संतों के सानिध्य में गरिमामय समारोह में मेले का समापन होगा। इस अवसर पर धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, सांसद द्वय श्री सुनील सोनी, श्री चुन्नीलाल साहू, विधायक श्री अमितेष शुक्ल, श्री धनेन्द्र साहू, श्री डमरूधर पुजारी और डॉ. लक्ष्मी ध्रुव उपस्थित रहेंगे। समापन समारोह में नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के अध्यक्ष श्री धनराज मध्यानी एवं नगर पंचायत राजिम की अध्यक्ष श्रीमती रेखा राजू सोनकर सहित साधु-संत उपस्थित रहेंगे।
समापन समारोह में महामंडलेश्वर ईश्वरदास जी महाराज ऋषिकेश, योगीराज स्वामी श्री ज्ञानस्वरूपानंद (अक्रिय) जी महाराज जोधपुर, महंत श्री रामसुन्दरदास जी महाराज अध्यक्ष श्री राजीव लोचन मंदिर ट्रस्ट राजिम, महंत साध्वी प्रज्ञा भारती जी संरक्षक वेदरतन सेवा प्रकल्प छत्तीसगढ़, महंत जालेश्वर जी महाराज अयोध्या, महंत गोवधन शरण जी महाराज सिरकट्टी आश्रम गरियाबंद और संत विचार साहेब प्रमुख कबीर आश्रम नवापारा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।