जवानों को दी श्रद्धांजलि
जवानों को दी श्रद्धांजलि जगदलपुर – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जगदलपुर के लालबाग परेड मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के पश्चात जगदलपुर के सिरहासार भवन के नजदीक स्थित शहीद स्मारक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित शहीद अमर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर श्री रेखचन्द जैन, नगर निगम जगदलपुर के महापौर श्रीमती सफिरा साहू, नगर निगम के सभापति श्रीमती कविता साहू, कमिश्नर श्री अमृत कुमार खलखो, पुलिस महानिरीक्षक श्री पी. सुन्दरराज, कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।