हार्दिक पांड्या

Joharcg.com मुंबई। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई की ओर से बैन का सामना करना पड़ा है। दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन अपने लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेल लिए हैं और अब उन्हें इस सीजन के भी मैच नहीं खेलना है, ऐसे में हार्दिक पांड्या अगले सीजन में अपना पहला मैच मिस करेंगे और उन्हें उस मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा। दरअसल हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन पहले ही दो मैचों में स्लो ओवर रेट के नियमों को तोड़ चुकी है। ऐसे में तीसरी बार ऐसा करने पर टीम के कप्तान पर बैन लगाया जाता है।

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में अपने सफर का अंत शानदार जीत के साथ किया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना इस सीजन का आखिरी लीग मुकाबला खेलने उतरी लखनऊ की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें निकलस पूरन और केएल राहुल के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली। वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवर्स में 196 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में रवि बिश्नोई और नवीन उल हक ने 2-2 विकेट हासिल किए।