joharcg.com कोरबा। जिले के करतला थाना क्षेत्र के चचिया गांव के लुढख़ेता मोहल्ला के पास से गुजर रही एक कार में बीते दिन अचानक आग लग गई। घटना में कार चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, चचिया गांव के लुढख़ेता मोहल्ला के पास से कार क्रमांक सीजी 13 एपी 8177 गुजर रही थी। इस दौरान अचानक कार में आग लग गई।
कार में आग लगते ही ड्राइवर किसी तरह उसमें से निकलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सीट बेल्ट लगे होने के कारण वह गाड़ी में फंस गया. किसी तरह वह बाहर निकाल कर भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन आग की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक कार चालक रायगढ़ जिले के छाल थाना निवासी 39 वर्षीय शिक्षक जगत राम बेहरा है।