Dr Shivkumar Dahria
Dr Shivkumar Dahria

Joharcg.com नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने दुर्ग जिले में नगर पालिक निगम दुर्ग के अंतर्गत सतनामी आश्रम कल्याण समिति कसारीडीह सांस्कृतिक भवन के 57 लाख रूपये से अधिक की राशि से बनने वाले प्रथम तल के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर डॉ. डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए सभी जरूरी कार्य कराए जा रहे हैं। नगरीय निकायों मेें बिजली, पानी, सड़क, सामुदायिक भवन सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के कार्य किए जा रहे हैं, साथ ही नगरों की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं आएगी।

डॉ. डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशन में नगरीय विकास एवं प्रशासन विभाग द्वारा नागरिक मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। नगरीय निकाय क्षेत्रों में मूलभूत जरूरतों, सार्वजनिक स्वास्थ्य, गरीबों के कल्याण, स्वच्छता के कार्य, शहरी गरीबों के लिए आवास, घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कार्य किए जा रहे है। मंत्री डॉ. डहरिया का आत्मीय स्वागत जनप्रतिनिधियों एवं समाज के प्रतिनिधियों ने किया। कार्याक्रम में  छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष एवं विधायक श्री अरूण बोरा, नगर निगम दुर्ग के महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, एम. आई. सी. के सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।