Minister Smt. Bhendia
Minister Smt. Bhendia

Joharcg.com महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया का घर-आंगन इस बार दीवाली पर बालिका गृह की बच्चियों द्वारा तैयार दीयों से रोशन होगा। दीयों की बिक्री से मिली रकम बच्चियों के खातों में जमा होगी, जो उनके पढ़ाई सहित दूसरी जरूरतों में काम आएगी। श्रीमती भेंड़िया ने ये दीये आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव 2021 के अवसर पर महिला बाल विकास के स्टॉल के अवलोकन के दौरान खरीदे। उनके साथ राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा भी थीं। श्रीमती भेंड़िया ने शासकीय बालिका गृह की बच्चियों के हुनर और उनके द्वारा दीवाली के लिए बनाए गए दीयों की सराहना की। उन्होंने स्टॉल में प्रदर्शित बच्चों के लिए बनाए जाने वाले पौष्टिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन का भी स्वाद चखा। इसके साथ उन्होंने समाज कल्याण विभाग के स्टॉल को भी देखा।