CM Bhupesh
CM Bhupesh

Joharcg.cm कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तरप्रेदश के वाराणसी में किसान न्याय रैली का आयोजन किया गया है। किसान न्याय रैली कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए हैं। इस दौरान उन्होंने वाराणसी की भूमि से योगी सरकार को जमकर ललकारा उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ बहुत डरपोक है, उन्हें एयरपोर्ट पर बैठा रखान प्रियंका गांधी से मिलने दिया और न ही लखीमपुर खीरी के किसानों के परिजनों से मिलने दिया । योगी जैसा डरा इंसान मैने आज तक नहीं देखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह तो काले अंग्रेज हैं पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे कालों, से हम लोग लड़ने वाले लोग हैं। हमने तो सुना था, साधु संत किसी से नहीं डरते हैं, लेकिन यह योगी है ना बहुत डरपोक है वह हमारे दलितों से डरते हैं, वह हमारे किसानों से डरते हैं। वह हमारे युवाओं से डरते हैं और पुलिस को आगे करते हैं। अरे इतना डरपोक है एक महिला प्रियंका गांधी वाड्रा से डर गया।

6 replies on “योगी आदित्यनाथ बहुत डरपोक है ये धर्म के नाम पर लड़ाते हैं सी एम भूपेश”