Maa Danteshwari Temple
Maa Danteshwari Temple

Joharcg.com छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा स्थित बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कोई घुटने के बल जा रहा है, तो कोई पैदल माता के दरबार पहुंच रहा है, हालांकि कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन ने पदयात्रा पर रोक लगाई है। इस साल शारदीय नवरात्र में जगदलपुर से लेकर दंतेवाड़ा तक पदयात्रियों की सुविधा के लिए एक भी सुविधा केंद्र या पंडाल नहीं है। ऐसे में माता के भक्तों को पानी व खाने के लिए भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । घुटने के बल माता के दरबार जा रहे जगदलपुर के भक्त पानी के तरसते हुए नजर आए। मंदिर पहुंचने से ठीक 3-4 किमी पहले राहगीरों ने उनकी मदद की, उन्हें पानी की बोतल दी। भक्तों को हो रही परेशानी की खबर दंतेवाड़ा के कलेक्टर दीपक सोनी को लगी तो वे अपनी गाड़ी में पानी की बोतलें लेकर उनके पास पहुंच गए। साथ ही उनके लिए मेडिकल किट की भी व्यवस्था करवाई। पद यात्रियों के लिए एक सुविधा वाहन को भी गीदम से दंतेवाड़ा के बीच घुमाया गया। इस वाहन में भक्तों के लिए पानी और मेडिकल किट की व्यवस्था थी।

One reply on “श्रद्धालु घुटनों के बल और पैदल पहुंचे मां दंतेश्वरी मंदिर”