Accident
Accident

Joharcg.com पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने किसानों को रौंदती गाड़ियों का वीडियो ट्वीटर पर शेयर करते हुए कहा कि यह किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा. उन्होंने गाड़ियों के मालिकों, उसमें बैठने वालों और संलिप्त आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है

वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा. पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे

बता दें कि वायरल वीडियो को लखीमपुर खीरी का बताया जा रहा है. चार किसानों की केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेट आशीष मिश्रा की गाड़ी से कुचलने का आरोप लग रहा है.बता दें कि कांग्रेस, आप समेत विपक्ष के तमाम नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर हमला किया है. अब इस लिस्ट में बीजेपी सांसद वरुण गांधी भी शामिल हो गए हैं

2,451 replies on “किसानों को रौंदती गाड़ियों का वीडियो शेयर कर BJP सांसद बोले- किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा”