विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को करेंगे सम्मानित
रायपुर – अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राजधानी में आयोजित ‘राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन‘ में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इण्डोर स्टेडियम रायपुर में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडि़या, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, सांसद श्रीमती छाया वर्मा, सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम, संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह सहित भूतपूर्व सांसद श्रीमती करुणा शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा स्वनिर्मित सामग्री के स्टॉल लगाए जाएंगे और कला जत्था के माध्यम से विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन भी किया जायेगा। आयोजन में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।