रायपुर – रायपुर जिले के विकासखण्ड तिल्दा के ग्राम भैंसा में आज बिना लाइसेंस के एक नग मिनी आरा मशीन जप्त की गई। अपराधी तेजराम साहू के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य वन संरक्षक रायपुर श्री जे.आर. नायक के मार्गदर्शन में वन विभाग के मैदानी अमले द्वारा लगातार निरीक्षण की कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत आज वनमण्डलाधिकारी रायपुर श्री विश्वेश कुमार के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर श्री दीपक तिवारी, वनरक्षक श्री दीपक वर्मा एवं श्री रिखी राम साहू, श्री यदु राम साहू के साथ श्री सनत, श्री रामेश्वर, श्री राधे द्वारा छापामार कार्रवाई की गई।