4.10 lakh metric tonnes of paddy purchased till the third day of paddy purchase
4.10 lakh metric tonnes of paddy purchased till the third day of paddy purchase

रायपुर – खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीदी के तीसरे दिन 3 दिसम्बर तक 4 लाख 10 हजार 194 मीट्रिक धान की खरीदी की गई है। 3 दिसम्बर तक राज्य के एक लाख 20 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा। राज्य के 39 हजार 832 किसानों को उनके द्वारा बेचे गए धान का 239.62 करोड़ रूपए का भुगतान ट्रांसफर किया गया है।

खरीफ वर्ष 2020-21 में तीन दिसम्बर को राज्य के महासमुंद जिले में 41 हजार 700 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। इसी प्रकार बस्तर जिले में 2 हजार 633 मीट्रिक टन, बीजापुर जिले में  402.72 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 96.16 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 12 हजार 77 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में 6 हजार 532 मीट्रिक टन, नारायणपुर जिले में 271.12 मीट्रिक टन, सुकमा जिले में 287.8 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 18 हजार 805 मीट्रिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 3 हजार 10 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 14 हजार 562 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में 828.84 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 11 हजार 545 मीट्रिक टन, रायगढ़ जिले में 17 हजार 736 मीट्रिक टन, बालोद जिले में 31 हजार 387 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में 30 हजार 990 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में 24 हजार 485 मीट्रिक टन, कवर्धा जिले में 27 हजार 658 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में 39 हजार 960 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार जिले में 30 हजार 999 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में 22 हजार 948 मीट्रिक टन, गरियाबंद जिले में 19 हजार 401 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में 34 हजार 540 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में एक हजार 227 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 2 हजार 998 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में  2 हजार 372 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 5 हजार 402 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 4 हजार 939 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।