Chief Minister inaugurated railway under bridge and newly constructed Deputy Superintendent of Police Traffic Office in Nehru Nagar Bhilai
Chief Minister inaugurated railway under bridge and newly constructed Deputy Superintendent of Police Traffic Office in Nehru Nagar Bhilai

रायपुर – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज नेहरू नगर भिलाई में पूजा-अर्चना के साथ फीता काटकर हावड़ा-मुम्बई रेलमार्ग पर नव निर्मित रेल्वे अण्डर ब्रिज का लोकार्पण किया। इस ब्रिज का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा 9 करोड़ 57 लाख रूपए की लागत से किया गया है। इस अण्डर ब्रिज के बनने से भिलाई नेहरू नगर रेल्वे क्रासिंग पर यातायात सुगम होने के साथ ही समय और ईंधन की बचत होगी।

उन्होंने नेहरू नगर भिलाई में नवनिर्मित पुलिस उप अधीक्षक यातायात कार्यालय का अवलोकन किया। लगभग 33 लाख रूपए की लागत से निर्मित इस कार्यालय भवन में डीएसपी ट्रेफिक, एचसीएम एण्ड वायरलेस, रोड सेफ्टी सेल, मीटिंग हॉल और स्टोर रूम सुसज्जित रूप से बनाया गया है। मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

मुख्यमंत्री ने लोकार्पण के अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अरूण वोरा, विधायक श्री विद्यारतन भसीन, भिलाई नगर निगम के महापौर श्री देवेन्द्र यादव, दुर्ग नगर निगम के महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, पूर्व विधायक श्री भजन सिंह निरंकारी एवं प्रतिमा चंद्राकर सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।