Memorandum submitted to the Governor regarding the complete preservation of Shri Pateshwar Dham
Memorandum submitted to the Governor regarding the complete preservation of Shri Pateshwar Dham

रायपुर – राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में श्री पाटेश्वर सेवा संस्थान बालोद के अध्यक्ष श्री संत राम बालकदास महात्यागी एवं हिन्दू जनजागृति समिति के छत्तीसगढ़ समन्वयक श्री हेमंत कानस्कर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की और जामड़ी के श्री पाटेश्वर धाम को पूर्णतः संरक्षित करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने राज्यपाल से बालोद जिले के ग्राम-बड़ेजुगेरा में स्थित श्री जामडी पटेश्वर धाम से जुड़े मुद्दों एवं वहां के समस्याओं के संबंध में चर्चा की। राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि आश्रम से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा और सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ग्रामीणों ने राज्यपाल के समक्ष आश्रम की सुरक्षा के संबंध में भी चिंता जाहिर करते हुए गत दिनों के घटनाओं के बारे में बताया। इस पर राज्यपाल सुश्री उइके ने बालोद के पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर चर्चा की और कहा कि आश्रम लोगों की आस्था का केन्द्र है। वहां पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा कुछ घटना होने की सूचना प्राप्त हुई है, आश्रम को सुरक्षा प्रदान करें। मुलाकात के पश्चात बड़ी संख्या ग्रामीणों ने मुलाकात की। राज्यपाल ने उन्हें आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर श्री देवलाल ठाकुर, श्री मोरध्वज साहू, श्री पवन कुमार सलामे, डॉ. पुरूषोत्तम साहू, श्रीमती नीलिमा टेकाम, श्री जयेश ठाकुर, श्री उदय शदानी महाराज, श्री सुभाष अगलागे, श्री दाताराम साहू, श्री मंगेश खगन, श्री उमेश बिसेन उपस्थित थे।