रायपुर – जशपुर जिले के बालाछापर में नवनिर्मित सरना एथनिक रिसॉर्ट का शुभारंभ एक नवम्बर को किया जाएगा। इस रिसॉर्ट निर्माण पर्यटन विभाग द्वारा कराया गया है। रिसॉर्ट शुरू हो जाने पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। खाद्य एवं जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने जिले में रिसॉर्ट बनने पर निवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि बालाछापर में 1.65 हेक्टेयर में 13 करोड़ 10 लाख रूपए की लागत से निर्मित सरना एथनिक रिसॉर्ट का आगामी एक नवम्बर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर शुभारंभ किया जा रहा है। इस रिसोर्ट में 6 कॉर्टेज, 10 क्राफ्ट हट, एक कैफेटेरिया, 1 एम्फीथिएट, 3 टेंट प्लेटफॉर्म सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था पर्यटकों के लिए की गयी है। कलेक्टर ने श्री कावरे ने रिसोर्ट के शुभारंभ के अवसर पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।