रायपुर– मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वामी आत्मानंद की जयंती के अवसर पर विवेकानंद विद्यापीठ, रामकृष्ण परमहंस नगर कोटा रायपुर द्वारा आयोजित स्वामी आत्मानंद स्मृति राष्ट्रीय वेबीनार में मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल 6 अक्टूबर को शाम 6 बजे विवेकानंद मानव प्रकर्ष संस्थान कोटा रायपुर द्वारा आयोजित इस वेबीनार में राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। वेबीनार का विषय ‘रामकृष्ण-विवेकानंद भावधारा और राष्ट्रीय पुनर्जागरण’ है।
वेबीनार में अध्यक्ष श्री रामकृष्ण आश्रम राजकोट श्रीमत् स्वामी निखिलेश्वरानन्द जी, कुलाधिपति डॉ. विक्रम सिंह, नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, नोएडा (उत्तर प्रदेश), अध्यक्ष अद्धैत आश्रम, मायावती श्रीमत् स्वामी शुद्धिदानन्द जी और सचिव विवेकानंद विद्यापीठ, रायपुर डॉ. ओमप्रकाश वर्मा वक्ता के रूप में शामिल होंगे। वेबीनार में निर्धारित कार्यक्रम के तहत विवेकानंद विद्यापीठ रायपुर द्वारा त्रिदेव की स्तुति के पश्चात शिक्षिका शासकीय विद्यालय कुम्हारी श्रीमती विजयलक्ष्मी वर्मा द्वारा स्वामी आत्मानंद जी का परिचयात्मक वक्तव्य दिया जाएगा। इसी तरह श्रीमत् स्वामी निखिलेश्वरानन्द जी द्वारा स्वामी आत्मानंद जी पर संस्मरणात्मक वक्तव्य, डॉ. विक्रम सिंह तथा श्रीमत् स्वामी शुद्धिदानन्द जी द्वारा ‘रामकृष्ण-विवेकानंद भावधारा और राष्ट्रीय पुनर्जागरण’ विषय पर वक्तव्य दिया जाएगा।