रायपुर – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक श्री चन्द्रदेव राय के पिता श्री रामजी राय के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री रामजी राय (73 वर्ष) का रविवार को राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार बलौदाबाजार जिले में स्थित गृह ग्राम बालपुर में कल किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार जनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।