नारायणपुर– कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर द्वारा जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु बीते 16 सितम्बर को वाहन चालक की भर्ती हेतु कौशल परीक्षा का आयोजन किया गया था। संबंधित अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं कौशल परीक्षा में कुल प्राप्तांकों के आधार पर वर्गवार अंतिम मेरिट सूची से चयनित/प्रतीक्षा सूची जारी की गयी है। अभ्यर्थी उक्त सूची का अवलोकन कार्यालय के सूचना पटल सहित नारायणपुर जिले की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटनारायणपुरडॉटजीओव्हीडॉटइन पर कर सकते हैं।