बिलासपुर – शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बिल्हा में प्रवेश सत्र 2020-21 एवं सत्र 2020-22 में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से पूर्व में आॅनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित कर प्रवेश की कार्यवाही की गई। लेकिन ऐसे अभ्यर्थी जो किन्ही कारणों से आॅनलाईन आवेदन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाये थे अथवा जिनका पूर्व मंे आॅनलाईन आवेदन के पश्चात प्रवेश का अवसर समाप्त हो चुका हो वे शेष रिक्त सीटों के लिए वेबसाईट www.cgiti.cgstate.gov.in में 23 सितम्बर 2020 तक पुनः आॅनलाईन आवेदन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। नये आवेदन एवं पूर्व में प्राप्त आवेदनों को मिलाकर संयुक्त प्राविण्य सूची तैयार की जायेगी और इसके आधार पर प्रवेश की कार्यवाही की जायेगी।